IPL 2018 is round the corner and all teams are eying former Indian captain Mahendra Singh Dhoni. According to report, MS Dhoni will break all IPL auction records. After two years ban Chennai Super Kings are coming back and and MS Dhoni will be their first choice.
आईपीएल-2018 में जब बोली धोनी पर लगेगी तो टूट जायेंगे सारे रिकार्ड्स । आप को बता दें कि दो साल के निलंबन के बाद आईपीएल-2018 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम वापसी करने जा रही है. सुपर किंग्स ने तो इसकी तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. सीएसके ने दावा किया है कि अभी भी उनके लिए महेंद्र सिंह धोनी सबसे बड़े लक्ष्य हैं |